Ranchi News : जेल में बंद दिनेश गोप को इलाज के लिए देवघर एम्स भेजा जायेगा

पलामू सेंट्रल जेल प्रशासन ने परमिशन मांगा

By SHRAWAN KUMAR | May 25, 2025 12:42 AM

रांची/मेदिनीनगर. प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआइ के सुप्रीमो दिनेश गोप उर्फ कुलदीप यादव को इलाज के लिए देवघर एम्स भेजा जायेगा. इसके लिए परमिशन मांगा गया है. वर्तमान में दिनेश गोप पलामू सेंट्रल जेल में बंद है. हाथ की बीमारी का इलाज वह दिल्ली एम्स में कराना चाहता है. इस संबंध में मेदिनीनगर सेंट्रल जेल के कारा अधीक्षक भागीरथ कारजी ने बताया कि जिस समय दिनेश गोप को दिल्ली एम्स से इलाज कराने का परमिशन दिया गया था, उस समय देवघर एम्स में उस इलाज के लिए डॉक्टर उपलब्ध नहीं थे. उन्होंने कहा कि जानकारी मिली है कि जिस बीमारी का इलाज किया जाना है, उसके डॉक्टर देवघर एम्स में भी उपलब्ध हैं. ऐसी स्थिति में दिनेश गोप का इलाज कराने के लिए नये सिरे से परमिशन मांगा गया है. पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप को सितंबर 2024 में पलामू सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था. हाथ में दिक्कत के बाद दिनेश गोप को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया था. बाद में उसे इलाज के लिए एम्स भेजा जाना था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है