समूह से जुड़कर स्वावलंबी बन रही हैं दीदी : जायसवाल

प्रखंड के झिरी गांव में शुक्रवार को आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड में वार्षिक आमसभा हुई.

By CHANDRASHEKHAR UPADHEY | August 8, 2025 9:18 PM

रातू.

प्रखंड के झिरी गांव में शुक्रवार को आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड में वार्षिक आमसभा हुई. शुभारंभ हटिया विधायक नवीन जायसवाल व प्रमुख संगीता देवी ने दीप जला कर किया. विधायक ने कहा कि सभी दीदी समूह से जुड़कर आत्मनिर्भर बन रहीं हैं, यह अच्छा संकेत है. उन्होंने सामाजिक और आर्थिक रूप से सबल बनने के लिए सभी को अधिक ऊर्जा के साथ कार्य करने पर बल दिया. सभा में पिछले वर्ष की उपलब्धियों, वित्तीय रिपोर्ट, आय-व्यय विवरण व आगामी वर्ष की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गयी. आमसभा में मुखिया प्रभा तिर्की, रेशमी रेणू कुमारी, देवेंद्र सिंह, सिबनी तिगा, पूजा देवी, अंजू मिंज, प्रकाश कुमार साहू, सुषमा लकड़ा, ज्योति किरण तिरु, शिव महली, प्रेमिका कच्छप आदि उपस्थित थे.

झिरी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल विधायक का फोटो

झिरी सीएफ में वार्षिक आमसभा का आयोजनB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है