Ranchi News : एमएस धौनी होंगे झारखंड टूरिज्म के ब्रांड एंबेसडर

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी अब एक नये रूप में नजर आयेंगे. उन्हें झारखंड पर्यटन विभाग का ब्रांड एंबेसडर बनाने की तैयारी है.

By PRABHAT GOPAL JHA | July 13, 2025 12:13 AM

रांची. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी अब एक नये रूप में नजर आयेंगे. उन्हें झारखंड पर्यटन विभाग का ब्रांड एंबेसडर बनाने की तैयारी है. शनिवार को पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने जेएससीए स्टेडियम में धौनी से मुलाकात कर और उन्हें इस भूमिका के लिए औपचारिक प्रस्ताव सौंपा. इस संबंध में धौनी ने अपनी सैद्धांतिक सहमति दे दी है. इस मुलाकात के दौरान मंत्री और धौनी के बीच झारखंड में खेल व पर्यटन गतिविधियों के व्यापक विकास को लेकर भी चर्चा हुई. मौके पर झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजयनाथ शाहदेव भी मौजूद थे. धौनी की सैद्धांतिक सहमति के बाद अब केवल आधिकारिक घोषणा होना बाकी है.

खेल और पर्यटन को नयी दिशा देने पर चर्चा हुई

इस मुलाकात की तस्वीरें पर्यटन मंत्री ने सोशल मीडिया पर साझा कीं और लिखा : आज झारखंड के गौरव, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी से मुलाकात हुई. इस दौरान राज्य में पर्यटन एवं खेल गतिविधियों के विकास को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई. मुझे पूर्ण विश्वास है कि झारखंड में खेल और पर्यटन को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाने में धौनी का सहयोग राज्य सरकार को प्राप्त होगा. उनकी विशेषज्ञता और अनुभव निश्चित रूप से इन क्षेत्रों में विकास को गति प्रदान करेगा.

पर्यटन स्थलों को मिलेगी वैश्विक

पहचान

धौनी का झारखंड से गहरा जुड़ाव है और वह देश-विदेश में राज्य का एक मजबूत प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाये जाने से न केवल पर्यटन स्थलों को प्रचार मिलेगा, बल्कि राज्य के युवा खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा. जल्द ही इस फैसले पर मुहर लगने और औपचारिक घोषणा की संभावना है. धौनी के जुड़ने से झारखंड टूरिज्म को एक नयी उड़ान मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है