धनतेरस आज, खलारी कोयलांचल में सजा बाजार

खलारी कोयलांचल के बाजार धनतेरस को लेकर सज गये हैं

By DINESH PANDEY | October 17, 2025 6:37 PM

खलारी.

खलारी कोयलांचल के बाजार धनतेरस को लेकर सज गये हैं. साथ ही खरीदार भी बाजार में पहुंचने लगे हैं. कोयलांचल के केडी मुख्य बाजार, डकरा, राय, महावीरनगर सहित अन्य जगहों पर बाजार में इलेक्ट्रानिक, ऑटो मोबाइल, बर्तन, गृह सजावट आदि की दुकानें सज गयी है. लोग धनतेरस के दिन के लिए इलेक्ट्राॅनिक उत्पाद जिनमें एलइडी टीवी, मोबइल, वाशिंग मशीन, फ्रिज सहित अन्य सामान की बुकिंग भी करा रहे हैं. खलारी स्थित सभी बाइक शोरूम में कंपनियों के द्वारा कई आकर्षक ऑफर भी दिये जा रहे हैं. जिनमें पांच हजार से लेकर 10 हजार रुपये तक की विभिन्न बाइको के मॉडलों पर छूट उपलब्ध है. इसके साथ ही बाइक के साथ हेलमेट सहित आकर्षक उपहार भी दिये जा रहे हैं. वहीं खलारी के केडी मुख्य बाजार में धनतेरस की खरीदारी को लेकर लोगों की काफी चहल-पहल बढ़ गयी है.

17 खलारी 03:- खलारी के मुख्य बाजार केडी में सजी दुकानें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है