पिपरवार में सजा धनतेरस का बाजार

पिपरवार कोयलांचल में धनतेरस व दीपावली का बाजार सज गया है.

By JITENDRA RANA | October 17, 2025 6:45 PM

पिपरवार.

पिपरवार कोयलांचल में धनतेरस व दीपावली का बाजार सज गया है. शनिवार को धनतेरस मनाया जायेगा. इसको लेकर बचरा चार नंबर चौक, बचरा बाजारटांड़ व राय बाजारटांड़ में ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक स्टॉल लगाये गये हैं. स्टॉल में भगवान गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां 100 से 1000 रुपये तक उपलब्ध है. वहीं, तरह-तरह के पटाखे मिल रहे हैं. बर्तन के दुकानो में नये-नये डिजाइन के बर्तन लोगों को लुभा रहे हैं. टीवी, फ्रीज, वॉशिंग मशीन आदि घरेलू उपयोग की वस्तुयें नये जीएसटी रेट के साथ ग्राहकों की प्रतीक्षा में दुकानों में सजे हैं. ज्वेलरी दुकानदार भी इस धनतेरस खूब सोना-चांदी की आस लगाये बैठे हैं. हलवाई भी तरह-तरह की मिठाइयां बना कर स्टॉल लगा चुके हैं. बाजार में सभी तरह के दीये उपलब्ध हैं. लेकिन मिट्टी के दीयों की खूब बिक्री हो रही है. इधर, लोगों के अपने-अपने घरों की साफ-सफाई व रंगाई-पुताई का काम अंतिम चरण में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है