धमधमिया और मामा एफसी की टीम ने अपने-अपने मैच जीते

दिशोम गुरु शिबू सोरेन फुटबॉल टूर्नामेंट में सोमवार को दूसरे दिन दो मैच खेले गये.

By DINESH PANDEY | November 17, 2025 7:17 PM

खलारी. केडी नेहरू स्टेडियम खलारी में मां सारण शांति स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में खेले जा रहे वीर दिशोम गुरु शिबू सोरेन फुटबॉल टूर्नामेंट में सोमवार को दूसरे दिन दो मैच खेले गये. पहला मैच सतीश इलेवन की टीम और धमधमिया टीम के बीच खेला गया. मैच को पैनल्टी शूट आउट में 3-5 गोल के अंतर से धमधमिया की टीम विजयी हुई. वहीं दूसरा मैच मामा एफसी और मांडर की टीम के बीच खेला गया. जिसमें पैनेल्टी शूट आउट में 4-5 गोल के अंतर से मामा एफसी की टीम ने जीत दर्ज की. वहीं समय की कमी के कारण धमधमिया और मामा एफसी की टीम के बीच मैच नही खेला जा सका. आयोजन समिति के श्यामजी महतो ने बताया कि मैच को 18 नवंबर दिन मंगलवार को सुबह 11 बजे से करने का निर्णय लिया गया है. टूर्नामेंट के सफल आयोजन में आयोजन समिति के पवन उरांव, सरफराज खान, मुबारक अंसारी, शुभम गोप, प्रिंस कुमार अंसारी, कुंदन चौहान, डॉ. राजकुमार महतो, जीवन रजवार, अख्तर खान, सुरेंद्र चौहान, सुनील महतो, गोपी कश्यप, सतीश कुमार, अरुण कुमार, निखिल कुमार, रविंद्रनाथ चौधरी, विक्रम बत्रा, विक्की सिंह, सूरज प्रधान मुंडा सहित अन्य लोगों का महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है.

वीर दिशोम गुरु शिबू सोरेन फुटबॉल टूर्नामेंट में दूसरे दिन खेले गये दो मैच

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है