Ranchi News : आज देवशयनी एकादशी, योगनिद्रा में जायेंगे भगवान विष्णु

देवशयनी एकादशी रविवार को है. इस दिन भगवान विष्णु चारमास के लिए शयन करते हैं.

By MUNNA KUMAR SINGH | July 6, 2025 1:13 AM

मान्यताओं के अनुसार चार महीने के लिए शुभ और मांगलिक कार्य वर्जित रहेंगे

हरमू श्री श्याम मंदिर में रात्रि 9:30 बजे से संकीर्तन, श्रद्धालुओं को आमंत्रण

रांची. देवशयनी एकादशी रविवार को है. इस दिन भगवान विष्णु चारमास के लिए शयन करते हैं. इसी दिन से चातुर्मास्य व्रत भी शुरू हो जाता है. इस दिन भगवान विष्णु चार मास के लिए योगनिद्रा में चले जाते हैं, जिसे देवशयन कहा जाता है. इस अवसर से ही चातुर्मास्य व्रत की शुरुआत होती है, जो प्रबोधिनी एकादशी एक नवंबर तक चलता है. इस अवधि में वैदिक मान्यताओं के अनुसार शुभ और मांगलिक कार्य वर्जित माने जाते हैं. इस दिन रात 8.28 बजे तक एकादशी है. इस दिन गृहस्थ और वैष्णव दोनों की एकादशी है. एकादशी के अवसर पर राजधानी के विभिन्न मंदिरों व घरों में भगवान की विशेष पूजा अर्चना की जायेगी. वहीं, एक नवंबर को प्रबोधिनी एकादशी है. रविवार को देवशयनी एकादशी हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में रविवार को बाबा श्याम का देवशयनी एकादशी संकीर्तन का आयोजन रात्रि 9:30 बजे से किया गया है. इसमें सभी भक्तों को आमंत्रित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है