अगले वर्ष जल्द आने की कामना के साथ श्रद्धालुओं ने दी मां दुर्गा की विदाई

पिपरवार क्षेत्र की सार्वजनिक दुर्गा पूजा, बचरा की प्रतिमाओं का शनिवार को विसर्जन किया गया.

By JITENDRA RANA | October 4, 2025 7:43 PM

पिपरवार. पिपरवार क्षेत्र की सार्वजनिक दुर्गा पूजा, बचरा की प्रतिमाओं का शनिवार को विसर्जन किया गया. इस अवसर पर काफी संख्या में महिलाओं ने मां दुर्गा को नम आंखों से अगले वर्ष जल्द आने की कामना के साथ विदा किया. विदाई के दौरान महिलाओं ने सिंदूर खेला किया. बंगाली महिलाओं ने सिंदूर खेला के दौरान पारंपरिक नृत्य भी किया. बाद में प्रशासन की देख-रेख में पूजा कमेटी द्वारा प्रतिमाओं के साथ विसर्जन जुलूस निकाला गया. इसमें शामिल लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाते हुए डीजे साउंड पर खूब डांस किया. प्रतिमाओं को आवासीय परिसरों में भ्रमण कराने के बाद रात्रि में सपही नदी में विसर्जित कर दिया गया. इधर, पूजा खत्म हो जाने के बाद भी बचरा में मेला की रौनक बनी हुई है. लोग मेले में जम कर खरीदारी कर रहे हैं. वहीं, बच्चे झूला, नाव, ड्रैगन आदि का आनंद ले रहे हैं. पूजा कमेटी की ओर से शनिवार रात ऑरकेस्ट्रा का आयोजन किया गया. ऑरकेस्ट्रा में सीसीएल के स्थानीय कलाकारों ने फिल्मी व भक्ति गीतों पर दर्शकों का रात भर मनोरंजन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है