जिलों से मांगा खाता का विवरण

पंचायती राज निदेशक ने सारे जिलों को निर्देश दिया है कि वह 15वें वित्त आयोग की राशि जमा कराने के लिए खाता का डिटेल भेजें.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2020 6:04 AM

रांची : पंचायती राज निदेशक ने सारे जिलों को निर्देश दिया है कि वह 15वें वित्त आयोग की राशि जमा कराने के लिए खाता का डिटेल भेजें. सारे उप विकास आयुक्त को लिखा है कि वे अपने जिलों की त्रिस्तरीय पंचायतों को 15वें वित्त आयोग मद की राशि जमा कराने के लिए अलग बैंक खाता खोलें. पहले भी खाता खोल कर डिटेल देने को कहा गया था, लेकिन अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया है. ऐसे में अविलंब खाता का डिटेल दें, ताकि भारत सरकार इस मद की राशि भेजती है, तो तत्काल विभाग इसे खातों में जमा करा सके.