सीएसआर कार्य योजनाओं में स्थानीयता को प्राथमिकता देने की मांग
बेंती पंचायत सचिवालय में विस्थापित प्रभावित संवेदक संघ की बैठक कुलदीप राम की अध्यक्षता में हुई.
पिपरवार. बेंती पंचायत सचिवालय में विस्थापित प्रभावित संवेदक संघ की बैठक कुलदीप राम की अध्यक्षता में हुई. इसमें संवेदकों से जुड़े कई बिंदुओं पर चर्चा कर आपसी एकजुटता बनाये रखने का निर्णय लिया गया. बैठक में सीएसआर के तहत क्षेत्र में प्रस्तावित कार्य योजनाओं पर चर्चा की गयी. इस कार्य में स्थानीयता के आधार पर प्रबंधन से ग्रामीणों को प्राथमिकता देने की मांग की गयी. इसके अलावा संघ का रजिस्ट्रेशन कराने पर भी सहमति बनी. इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष नागेश्वर गंझू ने संवेदकों से किसी भी काम में आपस में कंपीटिशन नहीं करें, बल्कि एकजुटता बनाते हुए काम करने की अपील की. उन्होंने संघ के सदस्यों से किसी तरह की समस्या होने पर संघ के प्लेटफार्म पर बात रखने का सुझाव दिया. संचालन लक्ष्मण मंडल ने किया. मौके पर विजय कुमार महतो, गणेश भुईयां, मोहन कुमार, धनंजय कुमार महतो, श्रवण कुमार महतो, रामलाल महतो, कैलाशनाथ महतो, नरेंद्र कुमार महतो, रामकृष्ण महतो, प्रदीप कुमार महतो, राजेंद्र साव, राजीव रंजन, गोल्डेन आदि ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
