ज्ञापन सौंप राय स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग

हजारीबाग सांसद प्रतिनिधि रवींद्र कुमार सिंह ने संजय सेठ से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा.

By JITENDRA RANA | September 29, 2025 8:15 PM

पिपरवार. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने सोमवार को दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंच कर कार्यकर्ताओं के साथ मां दुर्गा के दर्शन किये. इस दौरान हजारीबाग सांसद प्रतिनिधि रवींद्र कुमार सिंह ने संजय सेठ से मुलाकात कर राय स्टेशन पर टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस, रांची-चौपन एक्सप्रेस, हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस, विसाखापत्तनम-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस ठहराव की मांग से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा. श्री सिंह ने राय स्टेशन पर संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग पूरी हो जाने पर उनका आभार भी प्रकट किया. सांसद प्रतिनिधि ने कोयलांचल की समस्याओं का जिक्र करते हुए राय-बचरा सड़क बनाने की मांग की. सभी मांगों पर संजय सेठ ने हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया. मौके पर राजू गुप्ता, धर्मेंद्र सोनी, रामावतार गुप्ता, उदय प्रताप सिंह, सुनील साह, पारस चौहान, जगदीश सोनी, अर्जुन केसरी, बॉसी सोनी, कुंदन चौहान सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है