दशहरा से पहले कामगारों को एक लाख अग्रिम बोनस की मांग

बोनस की मांग को लेकर मंगलवार को गेट मीटिंग का आयोजन किया गया.

By JITENDRA RANA | September 23, 2025 7:20 PM

पिपरवार. यूसीडब्ल्यूयू व सीटू के संयुक्त तत्वावधान में अशोक वर्कशॉप, पिपरवार वर्कशॉप व सीएचपी परियोजना कार्यालय के समक्ष बोनस की मांग को लेकर मंगलवार को गेट मीटिंग का आयोजन किया गया. इस दौरान यूनियन कार्यकर्ताओं ने खूब नारेबाजी की. वे दशहरा से पूर्व एक लाख रुपये एक्सग्रेसिया (बोनस) की मांग कर रहे थे. इस अवसर पर वेलफेयर बोर्ड सदस्य अरविंद शर्मा ने कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश का जिक्र करते हुए कोल इंडिया व भारत सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि अदूरदर्शिता की वजह से पूरे कोल इंडिया के 2.5 लाख कामगारों का हर वर्ष दशहरा त्योहार पर मिलने वाला बोनस पर ग्रहण लग गया है. वक्ताओं ने कोल इंडिया प्रबंधन से कामगारों को एक लाख रुपये अग्रिम बोनस भुगतान की मांग की. गेट मीटिंग को इस्लाम अंसारी, धनेश्वर गंझू, रहमतुल्ला, दिलीप महतो, कयूम अंसारी, मथुरा मंडल, मुबारक व फुलेश्वर महतो ने संबोधित किया. मौके पर अनीत कुमार, रामेश कुमार, अनिल पांडेय, सीटू भुईयां, नगिया देवी, गेंदिया देवी, फोकली देवी, विकास कुमार, फेकला देवी, संगीता देवी, संजय ठाकुर, छोटन गंझू, राजमुनी देवी, कुंवर महतो, संजय तुरी, हेवंती देवी, जलेश्वर महतो, चुरिया देवी, बलराम भोगता सहित काफी संख्या में मजदूर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है