सीसीएल प्रबंधन से बेरोजगारों को निजी कंपनियों में नौकरी दिलवाने की मांग

बहेरा शिव मंदिर प्रांगण में एक आम सभा कासिम उर्फ मुन्ना की अध्यक्षता में हुई.

By JITENDRA RANA | November 10, 2025 7:44 PM

पिपरवार. ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट एंड रिसर्च फाउंडेशन के तत्वावधान में बहेरा शिव मंदिर प्रांगण में एक आम सभा कासिम उर्फ मुन्ना की अध्यक्षता में हुई. इसमें क्षेत्र में व्याप्त बेरोजगारी पर चर्चा की गयी. बैठक में वक्ताओं ने रैयतों को नौकरी देने की सीसीएल की नीति पर सवाल खड़े किये. वक्ताओं ने बताया कि सीसीएल दो एकड़ जमीन के बदले एक व्यक्ति को नौकरी देती है. इससे परिवार के शेष सदस्य बेरोजगार रह जाते हैं. अब उनके पास न तो जमीन बचती है और न ही उन्हें कोई रोजगार उपलब्ध हो पाता है. पिपरवार में काम कर रही निजी कंपनियां ज्यादातर बाहरी कर्मचारी रखती हैं. इससे विवश हो कर कई लोग गलत मार्ग पर चलने लगते हैं. इस अवसर पर वक्ताओ ने सीसीएल प्रबंधन से बेरोजगारों को निजी कंपनियों में नौकरी देने, रैयतों को नौकरी, मुआवजा व पुनर्वास की सुविधा उपलब्ध कराने, जमीन के बदले नौकरी प्राप्त करने वाले रैयतों से वेतन का 15 प्रतिशत भाइयों को दिलवाने, गांव के प्रत्येक गली-मुहल्लों में कूड़े दान की व्यवस्था करने व गलत तरीके से जमीन के बदले नौकरी पाने वाले लोगों की जांच कराने की मांग की गयी. संचालन जाहिद अली ने किया. मौके पर विकास कुमार, रामजतन साव, प्रधान यादव, रामजी उरांव, सुरेश उरांव, कृष्णा उरांव, दिनेश उरांव, राजू भगत, संजय उरांव, लालजी उरांव, भोला उरांव नरेश मुंडा, सुरेंद्र उरांव, दिलीप उरांव, अरूण मिंज, लालू उरांव, राजू राम सहित काफी संख्या में बहेरा, कल्याणपुर, बेंती व किचटो पंचायत के युवक शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है