कल्याणपुर के रैयतों ने की जमीन के बदले नौकरी-मुआवजा की मांग
पिपरवार जीएम को पत्र लिख कर जमीन के बदले नौकरी व मुआवजा की मांग की है.
पिपरवार. कल्याणपुर के रैयत सुलेंद्र उरांव व गया उरांव ने पिपरवार जीएम को पत्र लिख कर जमीन के बदले नौकरी व मुआवजा की मांग की है. पत्र में गत 14 फरवरी को प्रबंधन के साथ हुई वार्ता का हवाला देते हुए बताया गया है कि उनके खाता नंबर 01, प्लॉट नंबर 0292 , रकबा 2.44 एकड़ जमीन प्रबंधन ने झांसा दे कर उस पर मंदिर बनवा दिया. लेकिन अब तक नौकरी-मुआवजा देने के लिए कोई सार्थक पहल नहीं की गयी है. पत्र में बताया गया है कि पहले हमलोग उक्त जमीन पर फसल उपजा कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे. अब रोजगार नहीं होने की वजह से उनके समक्ष आर्थिक तंगी उत्पन्न हो गयी है. रैयतों ने प्रबंधन से 20 नवंबर तक नौकरी व मुआवजा देने की मांग की है. ऐसा नहीं होने पर 21 नंवबर से पूरे पिपरवार क्षेत्र का कोयला उत्पादन, ट्रांसपोर्टिंग, रैक लोडिंग व भूमिगत खदान बंद करने की चेतावनी दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
