राय स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज बनाने की मांग
क्षेत्रीय रेलवे उपभोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य अरुण जोशी ने फुट ओवरब्रिज निर्माण की मांग की है.
पिपरवार. क्षेत्रीय रेलवे उपभोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य अरुण जोशी ने पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर के महाप्रबंधक को पत्र लिख कर राय रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज निर्माण की मांग की है. पत्र में बताया गया है कि धनबाद रेल मंडल अंतर्गत राय स्टेशन से एनटीपीसी कर्मियों, विद्यार्थियों, स्थानीय ग्रामीणो व व्यवसायिक यात्रियों की भारी संख्या में आवाजाही होती है. लेकिन स्टेशन में फुटओवर ब्रिज जैसी मूलभूत सुविधा नहीं है. पुराना फुटओवर ब्रिज केवल एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म को जोड़ता है. जिससे लोगों को लाइन क्रॉस कर स्टेशन पहुंचना पड़ता है. इससे हमेशा जोखिम बना रहता है. इसलिए पुराने फुटओवर ब्रिज का विस्तार करने या प्लेटफार्म नंबर एक के अंतिम छोर पर नया फुटओवर ब्रिज निर्माण किया जाये. इससे जहां यात्रियों को सुविधा मिलेगी, वहीं, स्टेशन पर सुरक्षा और आवागमन सुदृढ़ हाेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
