झारखंड : भगवान बिरसा मुंडा जेल म्यूजियम पहुंचे दीपक प्रकाश, बोले- राज्यवासियों के लिए है तीर्थस्थल

विकास तीर्थ कार्यक्रम के तहत बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश, रांची विधायक सीपी सिंह समेत अन्य नेताओं ने भगवान बिरसा मुंडा जेल संग्रहालय का भ्रमण किया. इस दौरान दीपक प्रकाश ने कहा कि अमर बलिदान की अमर स्मृति है यह संग्रहालय.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 4, 2023 8:22 PM

Jharkhand News: भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित विकास तीर्थ कार्यक्रम के तहत प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने रांची के पुराना जेल भवन स्थित भगवान बिरसा मुंडा पार्क एवं संग्रहालय का भ्रमण किया. इनके साथ रांची के विधायक सीपी सिंह भी साथ रहे. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह ऐतिहासिक शहीद स्मारक झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता के लिए तीर्थस्थल के समान है.

मोदी सरकार ने झारखंड का गौरव बढ़ाया

सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भाजपा के डबल इंजन की सरकार ने इसे विकसित और महिमा मंडित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. कहा कि मोदी सरकार ने भगवान बिरसा के शहादत स्थल को ही विकसित नहीं किया, बल्कि उनकी जन्मतिथि को जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाकर पूरी दुनिया में झारखंड का गौरव बढ़ाया.

झारखंड की पहचान और संस्कृति को चोट पहुंचाने वाले तत्व सक्रिय

उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा का बलिदान केवल अंग्रेजी दासता के खिलाफ नहीं, बल्कि झारखंड की संस्कृति और पहचान को नष्ट करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ था. कहा कि आज भी झारखंड की पहचान और संस्कृति को चोट पहुंचाने वाले तत्व सक्रिय हैं. ऐसे तत्वों के मंसूबों को विफल करना ही भगवान बिरसा के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

Also Read: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का नशामुक्त समाज के निर्माण पर जोर, बोले- नशीली दवाओं के सेवन से जीवन होता बर्बाद

तीर्थस्थल है बिरसा मुंडा संग्रहालय

विधायक सीपी सिंह ने कहा कि बिरसा मुंडा संग्रहालय सचमुच एक तीर्थस्थल है क्योंकि यहां आने से देश के स्वाभिमान के लिए अपने प्राणों की अहूति देने वाले भगवान बिरसा मुंडा की अमित स्मृतियां याद आती है. यहां सबको आना चाहिए. वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महानगर अध्यक्ष केके गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार ने पूरे शहर को विकास कार्यों से चमकाने का कार्य किया. दूसरी ओर, हेमंत सोरेन के नेतृत्व में अब तक सिर्फ जनता को धोखा देने का काम किया गया. युवा, महिला, किसान, व्यापारी, हर वर्ग को हेमंत सरकार ने सिर्फ ठगने का कार्य किया.

इनकी रही उपस्थिति

इस मौके पर रांची जिला के प्रभारी सह प्रशिक्षण प्रमुख मनोज सिंह, संचालन कर्ता महामंत्री वरुण साहू, धन्यवाद ज्ञापन कर्ता बलराम सिंह, कार्यक्रम प्रभारी जितेंद्र सिंह पटेल, राकेश भास्कर, शोभा यादव, बसंत दास, चंद्रप्रकाश, अरविंद सिंह पिंटू, अनिता वर्मा, सुजाता सिंह, आनन्द वर्मा, सुवेश पांडेय, सुजीत शर्मा, दीपक साह, निलेश सिंह, सूर्यप्रताप, सुभाष अग्रवाल, कुमार उत्कर्ष समेत अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version