एसीसी हाई स्कूल में दीप महोत्सव व छठ पूजा
एसीसी हाई स्कूल खलारी में दीप महोत्सव व छठ पूजा का आयोजन
प्रतिनिधि, खलारी.
एसीसी हाई स्कूल खलारी में दीप महोत्सव व छठ पूजा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों ने मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप जला कर किया. मुख्य अतिथि सीएसआर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी निखिल अखौरी व उनके सहयोगी सुशील, डीएसपी राम नारायण चौधरी उपस्थित थे. छात्राओं ने छठ पूजा से जुड़ी सभी पारंपरिक विधियां जिसमें नहाय-खाय, खरना, संध्या अर्घ और उषा अर्घ को श्रद्धापूर्वक मंच पर प्रस्तुत किया. वहीं, छोटे बच्चों ने रामजन्म से लेकर रावण वध की घटनाओं पर आधारित एकांकी प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब प्रशंसा बटोरी. एसीसी पब्लिक स्कूल की नन्हीं बच्चियों ने लक्ष्मी जी पर आधारित गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में शर्मिला पात्रा, दीपा गिरी, नेली प्रभा तिर्की व प्रियंका कुमारी ने योगदान दिया. संचालन का कार्य मधु श्रीवास्तव ने किया. मौके पर विद्यालय प्रशासक जामवंत सिंह, प्रधानाध्यापक एसएन तिवारी, रवि गिरी व उप प्रधानाध्यापिका अर्चना उपाध्याय उपस्थित थे.17 खलारी 09:- कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि, प्रशासक, प्रधानाध्यापक व अन्य.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
