सशिविमं पुरानी राय में साज-सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, पुरानी राय में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर गुरुवार को साज सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By JITENDRA RANA | August 14, 2025 6:55 PM

पिपरवार. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, पुरानी राय में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर गुरुवार को साज सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर भैया-बहनों ने राधा-कृष्ण का रूप धारण कर प्रतियोगिता में शामिल हुए. नन्हे बच्चे राधा-कृष्ण की भूमिका में काफी आकर्षक लग रहे थे. शिक्षिका सोनिका देवी ने श्री कृष्ण जी के जन्म से संबंधित जानकारी भैया-बहनो को दी. प्रतियोगिता में दिव्यांश कुमार साव व सानवी कुमारी प्रथम स्थान पर रहे. इसी प्रकार, तेजस व शिवांगी द्वितीय व शुभम व आदिति तीसरे स्थान पर रहे. बच्चों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य गणेश महतो ने ईश्वर के विभिन्न अवतारों की चर्चा करते हुए कहा कि हम सभी को उनके द्वारा किये गये कार्यों से सीख लेनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है