नकद भाड़ा मिलने पर ही कोयला उठाव करने निर्णय

विस्थापित प्रभावित ट्रक ऑनर एसोसिएशन की बैठक किचटो पंचायत सचिवालय में रविवार को महेंद्र गंझू की अध्यक्षता में हुई.

By JITENDRA RANA | December 14, 2025 7:58 PM

पिपरवार. विस्थापित प्रभावित ट्रक ऑनर एसोसिएशन की बैठक किचटो पंचायत सचिवालय में रविवार को महेंद्र गंझू की अध्यक्षता में हुई. इसमें भाड़ा भुगतान में आ रही परेशानियों पर चर्चा की गयी. बताया गया कि डीओ होल्डर व लिफ्टर वर्ष 2018 में तय भाड़ा के अनुसार भुगतान नहीं कर रहे हैं. जिससे ट्रक मालिक कई तरह की परेशानियों का सामना करने को विवश है. सर्वसम्मति से डीओ होल्डरों व लिफ्टरों से बकाया भाड़ा का भुगतान करने की मांग की गयी. साथ ही अब से सिर्फ नकद भाड़ा मिलने पर ही कोयला ढुलाई करने पर सहमति बनी. साथ ही भाड़ा में कटौती करने वाले वाले वैसे डीओ होल्डरों व लिफ्टरों का कोयला उठाव नहीं करने का निर्णय लिया गया. मौके पर रचित गंझू, रामबालक गंझू, प्रीतम महतो, आशिक अली, अमर कुमार महतो, श्रवण महतो, इदरीस अंसारी, लियाकत अंसारी, प्रेम ठाकुर आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है