चिरैयाटांड़ में धूमधाम से काली पूजा मनाने का निर्णय

चिरैयाटांड़ काली मंदिर प्रांगण में ग्रामीणों की बैठक नागेश्वर महतो की अध्यक्षता में हुई.

By JITENDRA RANA | October 7, 2025 7:21 PM

पिपरवार. चिरैयाटांड़ काली मंदिर प्रांगण में ग्रामीणों की बैठक नागेश्वर महतो की अध्यक्षता में हुई. इसमें सर्वसम्मति से काली पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में 20 अक्टूबर को कलश यात्रा व रात्रि में निशा पूजा के आयोजन पर सहमति बनी. इसके अलावा 21 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा व 23 अक्टूबर को चिरैयाटांड़ मैदान में सोहराय जतरा व रात्रि में नागपुरी ऑरकेस्ट्रा के आयोजन का निर्णय लिया गया. आयोजन के सफल संचालन के लिए एक कमेटी का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष प्रीतम महतो, सचिव हेमराज महतो व कोषाध्यक्ष सुरेश करमाली बनाये गये. इसके अलावा 66 लोगों को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया. मौके पर बालकिशुन महतो, बसंत नारायण महतो, टिकेश्वर महतो, रमेश मुंडा, संतोष महतो, रीतलाल मुंडा, मुरारी सिंह, धनेश्वर महतो, हेमंत गंझू, सलखु गंझू, वासदेव महतो, महेश महतो, आदित्य महतो, शनि महतो, बबलु मुंडा, संतोष कुमार महतो, नागेश्वर कुमार महतो, कीर्तन महतो, प्रदीप महतो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है