शांति से दशहरा मनाने का निर्णय

थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई.

By CHANDRASHEKHAR UPADHEY | September 10, 2025 10:14 PM

प्रतिनिधि, रातू.

थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ शैलेंद्र कुमार चौरसिया ने की. बैठक में थाना प्रभारी रामनारायण सिंह, उप प्रमुख रेयाजुल अंसारी ने भी हिस्सा लिया. थाना प्रभारी ने उच्च न्यायालय व जिला प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी दी. इसके बाद प्रस्ताव पारित कर दशहरे का त्योहार सद्भाव से मनाने, दशमी की शाम मूर्ति विसर्जन, दशहरा पूजा और मेला को सफल बनाने, सफाई अभियान चलाने, सप्तमी से दशमी तक महुआ शराब की बिक्री व बूचड़खाने पर पूर्ण पाबंदी व पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया. थाना प्रभारी ने सभी पूजा पंडालों को अपने स्तर से वोलेंटियर को आइकार्ड निर्गत करने के निर्देश दिये. साथ ही पूजा को दौरान सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की अपील की. बैठक में दामोदर मिश्र, कामेश्वर महतो, राणा सिंह, संजीव तिवारी, परमेश्वर गोप, हजारी प्रसाद, रमेश चंद्र महतो, शिवचरण कुशवाहा, महावीर विश्वकर्मा, जयंत पांडेय, शिवपूजन साहू, इमरान खान, बेलाल अंसारी, असलम अंसारी, आरडी तिवारी, पावईरुष तिर्की, राकेश कुमार, चंद्रनाथ महतो, अतुल ठाकुर आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है