दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण मनाने का निर्णय

मैक्लुस्कीगंज थाना परिसर में प्रभारी धनंंजय बैठा की अध्यक्षता में क्षेत्र के पूजा समिति सदस्यों के साथ बैठक हुई.

By ROHIT KUMAR MAHT | September 12, 2025 8:21 PM

मैक्लुस्कीगंज.

मैक्लुस्कीगंज थाना परिसर में प्रभारी धनंंजय बैठा की अध्यक्षता में क्षेत्र के पूजा समिति सदस्यों के साथ बैठक हुई. जिसमें शांति समिति के सदस्यों को राज्य सरकार के गाइडलाइन को ध्यान में रख कर दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की जानकारी दी गयी. थाना प्रभारी ने कहा कि पंडाल के आसपास अग्निशमन यंत्र अथवा बालू की व्यवस्था, डीजे नहीं बजाने, पंडालों में अनकवर्ड तार का उपयोग नहीं करने, पंडाल परिसर पर सीसीटीवी कैमरा लगाने, ड्रोन, सभी पंडालों में महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग कॉरिडोर बनाने सहित हुड़दंगियों व अफवाह फैलानेवालों पर नजर रखने व सूचना देने बात कही. थाना क्षेत्र के नावाडीह, हेसालौंग, लपरा व खलारी बाजारटांड़, करकट्टा, धमधमियां के पूजा समिति के अध्यक्ष, सचिव सहित सदस्यों को राज्य एवं जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित अहम बिंदुओं पर चर्चा कर सोशल मीडिया में अफवाह फैलानेवालों पर नजर रखने सहित सभी पंडाल समिति सदस्यों को अपने वाेलंटियर रख कर थाना में देने की बात कही. बैठक में लपरा ग्राम प्रधान हरि पहान, मनोज गिरि, दिनेश गुप्ता, बिरजू गुप्ता, रंजीत सिंह, पवन गुप्ता, जितेन्द्रनाथ पांडेय, पंकज सिंह, कुलदीप साहू, चंदन साहू सहित सभी जगहों के पूजा समिति सदस्य शामिल थे.

फ़ोटो 1 – बैठक में शामिल पूजा समिति सदस्यों के साथ थाना प्रभारी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है