Ranchi news : डीसी ने एयर शो की तैयारी का लिया जायजा, पेयजल व शौचालय की व्यवस्था करने का निर्देश
एसडीओ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया. नामकुम के आर्मी ग्राउंड में 19 व 20 को है एयर शो.
रांची. डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने बुधवार को नामकुम के खोजाटोली स्थित आर्मी मैदान में 19 और 20 अप्रैल को होनेवाले एयर शो की तैयारी का जायजा लिया. उन्होंने समय पर तैयारी पूरा करने का निर्देश दिया. एयर शो को सफल बनाने और समन्वय स्थापित करने के लिए एसडीओ उत्कर्ष कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.
जो निर्देश दिये गये
डीसी ने आयोजन स्थल पर पेयजल, बैरिकेडिंग, शौचालय, चिकित्सा टीम, एंबुलेंस, अग्निशमन व बम निरोधक दस्ता के अलावा आगंतुकों के ठहरने की व्यवस्था करने को कहा. उन्होंने वायुसेना के अधिकारियों को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा. उन्होंने एयर शो का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का भी निर्देश दिया. मौके पर एसडीओ उत्कर्ष कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) राजेश्वर नाथ आलोक, जिला नजारत उप समाहर्ता डॉ सुदेश कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज, डीपीआरओ उर्वशी पांडेय, कर्नल हृतिक, लेफ्टिनेंट कर्नल बृंदा, विंग कमांडर पीके सिंह, स्क्वाड्रन लीडर वालिया, ग्रुप कैप्टन गिरीश कोमर आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
