Ranchi News : डीसी ने रामनवमी शोभायात्रा वाले मार्गों का लिया जायजा, मंदिरों का किया भ्रमण

रामनवमी की तैयारी देखने के लिए वरीय पदाधिकारियों के साथ शहर में निकले डीसी

By RAJIV KUMAR | April 4, 2025 10:02 PM

रांची.

रामनवमी की तैयारी व शोभायात्रा के रूट का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने शहर का भ्रमण किया. उन्होंने रामनवमी शोभायात्रा के लिए बनाये गये रूट हेहल मंडप टोली मंदिर, रातू रोड के दक्षिण मुखी बजरंगबली मंदिर, पिस्का मोड़ के विश्वनाथ शिव मंदिर, श्री महावीर मंदिर पंडरा, तपोवन मंदिर निवारणपुर सहित कई मंदिरों का भ्रमण किया. व्यवस्था का जायजा लेने के बाद उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये.

सोशल मीडिया पर भी रहेगी नजर

अधिकारियों ने बताया कि रामनवमी शोभायात्रा के मार्गों में सुगम यातायात के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. व्यवस्था के मद्देनजर सभी तैयारी की जा रही है. इसके लिए शहर के प्रमुख चौक-चौराहों में सीसीटीवी की जांच की जा रही है, जिससे पैनी नजर रखी जा सके.वहीं, सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी रखी जायेगी, जिससे असामाजिक तत्व भ्रामक एवं आपत्तिजनक मैसेज का प्रचार-प्रसार नहीं कर सकें.

साफ-सफाई करने का निर्देश

डीसी ने रामनवमी शोभायात्रा के प्रमुख स्थानों पर लाइट की व्यापक व्यवस्था करने, बैरिकेड और मार्ग की साफ-सफाई करने का निर्देश दिया. वहीं, मेडिकल टीम के अलावा अन्य आवश्यक इंतजाम करने के लिए कहा गया है. उपायुक्त ने कहा कि विगत वर्षों में जिस तरह सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाया गया, उसी तरह इस साल भी आयोजन को संपन्न करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है