डीएवी के बच्चों ने सीआइएसएफ जवानों को बांधी राखी
डीएवी पब्लिक स्कूल बचरा में बुधवार को सीआइएसएफ कर्मियों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया.
पिपरवार.
डीएवी पब्लिक स्कूल बचरा में बुधवार को सीआइएसएफ कर्मियों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया. प्राचार्य रिशु चौधरी ने इंस्पेक्टर सुमन तिवारी को रक्षा सूत्र बांध कर पौधा सौंपा और उन्हें मिठाई खिलायी. वहीं, बच्चों ने भी स्वयं बनायी राखी जवानों को बांधा. छात्राओं ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किये. कार्यक्रम में प्राचार्य रिशु चौधरी ने कहा कि सेना के जवान सरहद की रक्षा करते हैं. उसी तरह सीआइएसएफ व पुलिस के जवान हमारे समाज व संपत्तियों की सुरक्षा करते हैं. ये जवान अपने घर-परिवार से दूर रह कर अपने कार्य में लगे रहते हैं. इसलिए जरूरी है कि पर्व-त्योहारों में हम उन्हें अपने घर-परिवार की कमी महसूस न होने दें. सीआइएसएफ जवानों ने भी बच्चों के बीच टॉफी बांटी. मौके पर विद्यालय के शिक्षक व काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
