डालसा ने बच्चों को दी मानव अधिकारों की जानकारी
डालसा रांची के सौजन्य से सरना एकेडमी स्कूल कुसूमटोला बेंती में कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
प्रतिनिधि, पिपरवार.
डालसा रांची के सौजन्य से सरना एकेडमी स्कूल कुसूमटोला बेंती में कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डालसा चाइल्ड प्रोटेक्शन के प्रतिनिधि मुन्नू शर्मा ने बच्चों को विधिक जानकारी से अवगत कराया. बच्चों को गुड टच-बैड टच, पोक्सो एक्ट, जुवेनाइल जस्टिस एक्ट, बाल विवाह निषेध अधिनियम, मोटर दुर्घटना अधिनियम पर सहायता व मुआवजा, डायन-बिसाही जादू-टोना, बाल मजदूरी, दिव्यांगों के लिए विधिक सहायता लाभ, ड्रॉप आउट बच्चों को स्कूल लाने का प्रयास, मानव तस्करी से बचाव आदि विषयों की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सभी को मर्यादा पूर्वक गरिमामय सम्मान से जीवन जीने का अधिकार है. इसलिए मानव अधिकारों को कानूनी संरक्षण की व्यवस्था की गयी है. बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार डालसा रांची के द्वारा लोगों को नि:शुल्क विधिक सहायता प्रदान करता है. मौके पर विद्यालय के निदेशक महेंद्र उरांव, प्रधानाचार्य गोपाल सिंह, शिक्षक ओमप्रकाश गुप्ता, रतन सिंह, बलबीर यादव, राेहित कुमार साहू, सुरेंद्र चौहान, आजाद, खुशी झा, रोस्टिंग मिंज, सुनीता कुमारी, अनुशिखा लकड़ा, सगुप्ता परवीन, रिया सिन्हा, रिया रौंदा, प्रिया रौंदा, क्रांति हांसदा, गुनगुन कुमारी, दिव्या कुमारी, संगीता कुमारी, रूपाली कुमारी व बच्चे उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
