Cyclone : चक्रवात मोंथा का झारखंड में दिखेगा असर, 31 अक्टूबर तक भारी बारिश का अलर्ट

Cyclone : चक्रवात मोंथा का असर झारखंड में नजर आ सकता है. आईएमडी ने 31 अक्टूबर तक झारखंड में भारी बारिश की चेतावनी दी है.

By Amitabh Kumar | October 28, 2025 11:04 AM

Cyclone : भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात के असर से 31 अक्टूबर तक झारखंड के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. विभाग के अनुसार, चक्रवात ‘मोंथा’ मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे तक एक भीषण चक्रवाती तूफान बन गया. थाई भाषा में ‘मोंथा’ का मतलब सुगंधित फूल होता है. झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है.

तूफान अभी कहां है ?

तूफान सुबह साढ़े पांच बजे मछलीपत्तनम से 190 किमी दक्षिण-पूर्व में, काकीनाडा से 270 किमी दक्षिण-पूर्व में तथा आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से 340 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व में केंद्रित था. बुलेटिन में कहा गया है, ‘‘इसके उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने और मंगलवार की शाम और रात के दौरान भीषण चक्रवाती तूफान के रूप में मछलीपत्तनम और कलिंगपत्तनम के बीच काकीनाडा के आसपास आंध्र प्रदेश के तट को पार करने की आशंका है. इस दौरान हवा की अधिकतम गति 90-100 किमी प्रति घंटा होगी और हवाएं 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं.

यह भी पढ़ें : Cyclone Tracker : चक्रवात ‘मोंथा’ मचाएगा तांडव, इन राज्यों में होगी बारिश, अलर्ट जारी

झारखंड के इन जिलों में होगी भारी बारिश

मौसम वैज्ञानिकों ने झारखंड के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा कि सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, खूंटी और गुमला के कुछ हिस्सों में मंगलवार को भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं बुधवार को चतरा, गढ़वा, लातेहार और पलामू के कुछ हिस्सों में बहुत भारी बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने कहा कि 30 और 31 अक्टूबर को गिरिडीह, कोडरमा, लोहरदगा, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, रांची, खूंटी, गुमला के अलावा दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और साहेबगंज के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश की आशंका है.