मोंथा तूफान से धान की तैयार फसल बर्बाद
मोंथा चक्रवाती तूफान के कारण क्षेत्र के किसानों की तैयार धान की फसलें बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं.
खलारी. पिछले दिनों आये मोंथा चक्रवाती तूफान और लगातार हुई बारिश के कारण खलारी प्रखंड क्षेत्र के किसानों की तैयार धान की फसलें बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं. इस प्राकृतिक आपदा से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है. इसी समस्या को लेकर मंगलवार को विधायक प्रतिनिधि मंतोष रजक (मोनू) ने खलारी अंचल अधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार अंबष्ट को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में उन्होंने कहा कि तूफान और वर्षा से प्रखंड क्षेत्र की कई पंचायतों में तैयार धान की फसलें पूरी तरह नष्ट हो गयी है, जिससे किसान गहरे संकट में हैं. उन्होंने प्रशासन से मांग की कि क्षति का सर्वे तत्काल कराया जाये और प्रभावित किसानों को सरकारी राहत एवं मुआवजा राशि शीघ्र प्रदान की जाये, ताकि वे रबी फसल की बुवाई कर सकें. विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि फसल बर्बादी से किसानों की आजीविका पर गंभीर असर पड़ा है और कई परिवार अब आर्थिक रूप से टूट चुके हैं. उन्होंने आग्रह किया कि किसानों को प्राथमिकता के आधार पर मुआवजा दिया जाये. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार अंबष्ट ने प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि सरकारी आदेश प्राप्त होते ही जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर कांग्र्रेस खलारी प्रखंड अध्यक्ष साबीर अंसारी, विधायक प्रतिनिधि सह प्रखंड मीडिया प्रभारी रोशन लाल सहित अन्य उपस्थित थे.
किसानों को राहत दिलाने को लेकर विधायक प्रतिनिधि ने सौंपा ज्ञापन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
