साइबर अपराधियों ने दो लोगों से ठगे तीन लाख रुपये

मामले में ठगी की शिकार दोनों की शिकायत पर शुक्रवार को साइबर थाना केस दर्ज किये गये हैं.

By DEEPESH KUMAR | September 5, 2025 11:42 PM

रांची. राजधानी के दो अलग-अलग इलाके में रहने वाले दो लोगों को साइबर अपराधियों ने अपने जाल में फंसाकर तीन लाख रुपये से अधिक ठग लिये. मामले में ठगी की शिकार दोनों की शिकायत पर शुक्रवार को साइबर थाना केस दर्ज किये गये हैं. साइबर फ्रॉड की एक घटना को लेकर डुमरदगा सैनिक कॉलोनी निवासी कल्याण कुमार ने केस दर्ज कराया है. शिकायतकर्ता के अनुसार, मेरे मोबाइल फोन पर किसी ने एक लिंक भेजा था. लिंक खोलने पर अपने मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर करने और पासवर्ड बनाने के लिए कहा गया. इसके बाद मुझे कुछ टास्क पूरा करने पर पैसा देने का ऑफर दिया गया. टास्क पूरा कराने के बाद मुझसे 1,77,768 रुपये ले लिये, लेकिन मुझे मेरा पैसा वापस नहीं किया. दूसरी घटना को लेकर सोनाहातू थाना क्षेत्र निवासी महिला बबीता देवी ने केस दर्ज कराया है. इनसे साइबर अपराधियों ने 1.25 लाख रुपये की ठगी की है. महिला के अनुसार, मुझे एक मोबाइल से फोन आया था. फोन करने वाले ने कहा कि मैं वित्त विभाग से बोल रहा हूं. अगर आपको पुन: वित्त विभाग में आना है, तो मैं आपको वापस वहां पोस्टिंग करा दूंगा. महिला के अनुसार, फोन करने वाले ने विश्वास दिलाने के लिए अन्य कर्मियों का नाम भी बताया. जिसके कारण महिला फोन करने वाले पर विश्वास करने लगी. इसके बाद फोन करने वाले ने महिला से कहा कि मेरा साला दुर्घटना में घायल हो गया है. मुझे कुछ रुपये की तत्काल जरूरत है. फोन करने वाले पैसा के लिए काफी दबाव बनाने लगा. तब महिला ने फोन करने वाले के बताये गये तीन अलग- अलग मोबाइल नंबर पर उक्त रुपये ट्रांसफर कर दिये. पैसा देने के बाद जब महिला मामले का सत्यापन करने लगी, तब उसे पता चला कि मेरे साथ साइबर फ्रॉड हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है