सीयूजी की टीम ने राय कोलियरी का किया निरीक्षण

सीसीएल हेडक्वार्टर रांची के पहल पर सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड का दो सदस्यीय टीम कोल नीर प्लांट लगाने की संभावना तलाशने पिपरवार पहुंची.

By JITENDRA RANA | December 11, 2025 8:11 PM

पिपरवार.

सीसीएल हेडक्वार्टर रांची के पहल पर सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड का दो सदस्यीय टीम कोल नीर प्लांट लगाने की संभावना तलाशने पिपरवार पहुंची. इस अवसर पर प्रो अजय सिंह व सुशील कुमार शुक्ला ने स्थानीय अधिकारियों के साथ राय कोलियरी भूमिगत खान परिसर का निरीक्षण किया. उन्होंने सपही नदी व भूमिगत खान में पानी की उपलब्धता, पानी का बाजार व यहां की आबादी की जानकारी ली. इस संबंध में उन्होंने बताया कि सीसीएल रेल नीर के तर्ज पर स्थानीय लोगों को सस्ते दर पर शुद्ध पेयजल कोल नीर उपलब्ध कराना चाहता है. जानकारी के अनुसार राय कोलियरी भूमिगत खान से अब कोयला उत्पादन नहीं होता है. लेकिन खान के अंदर पानी का विशाल भंडार उपलब्ध है. मौके पर पंकज चौधरी, संजय कुमार, सतेंद्र कुमार आदि सीसीएल अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है