Ranchi news : अवैध रूप से संचालित बार व रेस्टोरेंट पर पुलिस करेगी कार्रवाई

बाउंसरों का होगा पुलिस वेरिफिकेशन

By DEEPESH KUMAR | November 24, 2025 8:14 PM

बाउंसरों का होगा पुलिस वेरिफिकेशन रांची़ राजधानी में अवैध रूप से चलने वाले बार एंड रेस्टोरेंट पर रांची पुलिस अब कार्रवाई करने के मूड में है. लिकर बार एंड रेस्टोरेंट में किन्नरों को नचाने और उनके साथ छेड़छाड़ के बाद मारपीट और हंगामा होने के बाद रांची पुलिस ने यह कदम उठाया है. यदि कोई अवैध बार एंड रेस्टोरेंट मिले, तो रांची पुलिस उस बार को सील करने की अनुशंसा भी जिला प्रशासन से करेगी. शनिवार की रात बार एंड रेस्टोरेंट में मारपीट और हंगामा की घटना को देखते हुए एसएसपी राकेश रंजन ने कहा कि रांची पुलिस एक टीम बना कर अवैध बार एंड रेस्टोरेंट में छापेमारी करेगी. अगर किसी भी बार एंड रेस्टोरेंट में अवैध तरीके से बार बालाओं के डांस करने व शराब परोसने की बात सामने आयी, तो पुलिस तत्काल उस बार को उस समय बंद कर देगी और उस बार के लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा करेगी. बाउंसरों का वेरिफिकेशन नहीं कराया, तो संचालक पर होगी कार्रवाई एसएसपी ने कहा कि विभिन्न बार एंड रेस्टोरेंट में बाउंसरों का रखा जाता है, लेकिन रांची के अधिकतर बार एंड रेस्टोरेंट में तैनात बाउंसरों का वेरिफिकेशन नहीं होता. ऐसे में पता नहीं चल पाता कि जो बाउंसर वहां तैनात हैं, उनकी छवि कैसी है, कहीं वे आपराधिक गतिविधि में शामिल तो नहीं रहे हैं. इसे देखते हुए बार एंड रेस्टोरेंट संचालकों को बाउंसर का पूरा डिटेल देना होगा. यदि बाउंसरों का वेरिफिकेशन नहीं कराया, तो संचालकों पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी. जिस क्षेत्र में बाउंसर रहते हैं, उस थाना क्षेत्र से उन पर किसी प्रकार के अपराध में शामिल नहीं होने का एनओसी तथा आचरण प्रमाण पत्र भी संबंधित थाना में जमा करना होगा. गौरतलब कुछ साल पहले कांटाटोली चौक के समीप मंगल टावर स्थित एक बार एंड रेस्टोरेंट में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी थी. उस मामले में उस बाउंसर को जेल भी जाना पड़ा था. इस हत्या के बाद उस बार एंड रेस्टोरेंट को बंद कर दिया गया था. मई 2024 एक्सट्रीम स्पोर्ट्स बार एंड ग्रिल में बार बालाओं के साथ छेड़छाड़ करने के बाद बाउंसराें ने जगन्नाथपुर के सेल सिटी निवासी अभिषेक सिंह के साथ मारपीट की थी. उसी के बाद उसने वहां के डीजे संचालक संदीप प्रमाणिक की हत्या कर दी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है