कल्याणपुर जिउतिया जतरा में उमड़ी भीड़, लोगों ने की जम कर खरीदारी

पिपरवार कोयलांचल की प्रसिद्ध तीन दिवसीय जिउतिया जतरा गुरुवार को संपन्न हो गया.

By JITENDRA RANA | September 18, 2025 8:18 PM

पिपरवार. पिपरवार कोयलांचल की प्रसिद्ध तीन दिवसीय जिउतिया जतरा गुरुवार को संपन्न हो गया. बारिश के बावजूद जतरा में दूर-दराज के क्षेत्रों से ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान ग्रामीणों ने जतरा में खूब खरीदारी की. जतरा परिसर में लगे झूले, नाव, ड्रैगन ट्रेन, मौत का कुआं आदि खेल-तमाशे का लोगों ने भरपूर आनंद लिया. वहीं, खिलौने, शृंगार प्रसाधन, कृषि औजार, खादी वस्त्र, मिठाई आदि की ग्रामीणों ने जम कर खरीदारी की. जतरा समिति द्वारा उनके मनोरंजन के लिए नागपुरी ऑरकेस्ट्रा का आयोजन किया गया था. रांची से आये कलाकारों ने नागपुरी गीतों व नृत्यों से ग्रामीणों को खूब झुमाया. जतरा के दौरान चतरा जिला प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गयी थी. पूरे जतरा परिसर को सीसीटीवी कैमरों से पाट दिया गया था. आपसी संवाद के लिए वोलेंटियर्स को वॉकी-टॉकी उपलब्ध कराया गया था. इधर, पुरानी राय स्थिति झारखंडी शिव मंदिर के निकट आयोजित दो दिवसीय जिउतिया जतरा का बुधवार को संपन्न हो गया. यहां भी ग्रामीणों के मनोरंजन के लिए नागपुरी ऑरकेस्ट्रा का आयोजन किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है