मैक्लुस्कीगंज में पहली सोमवारी पर उमड़ी भीड़, शिवभक्तों का तांता.

सावन माह की पहली सोमवारी का पूजन हर्षोल्लास के साथ पूरी श्रद्धा से किया गया.

By ROHIT KUMAR MAHT | July 14, 2025 6:33 PM

मैक्लुस्कीगंज. सावन माह की पहली सोमवारी का पूजन हर्षोल्लास के साथ पूरी श्रद्धा से किया गया. मैक्लुस्कीगंज एवं आसपास के चीनाटांड़ स्थित कलहुवा पहाड़ी, नावाडीह, लपरा, हेसालौंग, जोभिया, दुल्ली, कोनका, नौ नम्बर सहित अन्य जगहों पर सावन की पहली सोमवारी के अवसर पर महिलाओं व नव विवाहिताओं में विशेष उत्साह देखा गया. शिव भक्त उपवास रख पूजन किये. भक्तों ने जलाभिषेक कर बेलपत्र, भांग, धतूरा, दुग्ध, घी, फूल, रोड़ी, चंदन, अक्षत, पुष्प आदि का अर्पण किया. सभी ने अपने सुहाग व दाम्पत्य जीवन की कामना की. कुंवारी कन्याओं व नवविवाहिओं में विशेष उत्साह देखा गया. संध्या में नावाडीह, हेसालौंग, लपरा शिवालय में विशेष पूजन का आयोजन के पश्चात महाआरती की गयी. भोलेनाथ के जयकारों के साथ प्रसाद का वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है