Ranchi News : महिला व बच्चों के खिलाफ घटित आपराधिक घटनाओं की होगी समीक्षा

28 फरवरी को डीजीपी करेंगे समीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2025 10:18 PM

रांची. राज्य में महिलाओं एवं बच्चों के खिलाफ घटित आपराधिक घटनाओं के अनुसंधान की स्थिति और कार्रवाई की समीक्षा 28 फरवरी को डीजीपी अनुराग गुप्ता करेंगे. यह समीक्षा सभी जिलों के एसपी, रेंज डीआइजी जोनल आइजी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होगी. पुलिस मुख्यालय ने समीक्षा बैठक की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए समीक्षा बैठक में शामिल होने वाले सभी पुलिस अधिकारियों को पत्र भी लिखा गया है. डीजीपी की समीक्षा से पूर्व जोनल आइजी और रेंज के डीआइजी को अपने अधीनस्थ जिलों की समीक्षा करने का टास्क दिया गया है. 24 फरवरी को रेंज के डीआइजी अपने अधीनस्थ जिलों की समीक्षा करेंगे. वहीं जोनल आइजी अपने अधीनस्थ जिलों की 26 फरवरी को समीक्षा करेंगे. समीक्षा में अभियुक्तों की गिरफ्तारी की स्थिति, केस में आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है, तो उसका कारण बताना होगा. इसके अलावे महिलाओं एवं बच्चों के खिलाफ दर्ज ऑनलाइन प्राथमिकी में की गयी कार्रवाई की स्थिति, पिछले तीन माह से अधिक समय से सुपरविजन के लिए केस की स्थिति, दो माह से अधिक समय से लंबित दर्ज केस में रिपोर्ट दो जारी होने की स्थिति, पीड़ित को मुआवजा के लंबित मामले सहित अन्य एजेंडे को लेकर समीक्षा की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है