झारखंड के मैक्लुस्कीगंज में दिनदहाड़े व्यवसायी से 1.20 लाख रुपये की लूट, जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

Jharkhand News: मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के बिकास नगर निवासी 31 वर्षीय बिनोद यादव अपने टेम्पो से रांची पंडरा मंडी जा रहा था. इसी क्रम में कोनका घाटी के पास अपराधियों ने 1.20 लाख रुपये लूट लिए और जान से मारने की धमकी दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2022 1:30 PM

Jharkhand News: झारखंड के रांची जिले के खलारी प्रखंड के मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र में नकाबपोश अपराधियों ने व्यवसायी से दिनदहाड़े एक लाख बीस हजार रुपये लूट लिए. इस दौरान मारपीट के बाद उसे गोली मारने की भी धमकी दी. ये घटना शुक्रवार लगभग पौने ग्यारह बजे मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के कोनका घाटी की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. भुक्तभोगी बिनोद यादव के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इस मामले में पुलिस भुक्तभोगी के पिता, भाई समेत अन्य से पूछताछ करेगी.

लूटपाट के बाद जान मारने की धमकी

जानकारी के अनुसार मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के बिकास नगर निवासी 31 वर्षीय बिनोद यादव अपने टेम्पो से रांची पंडरा मंडी जा रहा था. इसी क्रम में कोनका घाटी के पास ओवर टेक कर एक लाल काला रंग की पैशन मोटर साइकिल पर सवार तीन अज्ञात लोगों ने टेम्पो को रुकने का इशारा किया. टेम्पो के रुकते ही तीनों ने हथियार के बल पर टेम्पो सवार बिनोद यादव को अपने कब्जे में कर जंगल की ओर खींचने का प्रयास किया. इस दौरान तीनों नकाबपोश अपराधियों ने व्यवसायी बिनोद यादव से मारपीट की और बार-बार कनपटी में पिस्तौल सटाकर गोली मारने की धमकी दे रहे थे.

Also Read: झारखंड के तिलैया डैम में नहाने के दौरान हादसा, मामा की शादी में आए नाबालिग समेत दो डूबे,एक बच्चा सुरक्षित
पूछताछ करेगी पुलिस

अपराधियों की नजर जैसे ही पैसों से भरे थैले पर पड़ी. थैले से एक लाख बीस हजार रुपए व बिनोद यादव के गले से सोने की चेन की छिनतई कर दुल्ली की ओर भाग गए. भुक्तभोगी बिनोद यादव ने बताया कि पिछले 16 फरवरी के दिन बुधवार को बिकास नगर स्थित उसकी दुकान में ही किसी से बहस हुई थी. संबंधित युवक द्वारा व्यवसायी को देख लेने की बात कही गयी थी. बिनोद यादव ने बताया कि अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारने की धमकी बार-बार दी जा रही थी. लूटपाट की घटना की सूचना थाना में देने पर दुकान में घुस कर गोली मारने की धमकी दी. बिनोद यादव ने घटना की सूचना मैक्लुस्कीगंज थाना को दी. स्थानीय पुलिस ने बिनोद यादव को लेकर घटना स्थल का मुआयना भी किया. इस बाबत भुक्तभोगी द्वारा मैक्लुस्कीगंज थाना में लिखित आवेदन दिया गया है. घटना को लेकर खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी ने बताया कि व्यवसायी के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गयी है. व्यवसायी की दुकान पर हुई बहस को लेकर संबंधित युवक सहित बिनोद यादव के पिता रामदेव यादव व भाई से भी पूछताछ की जायेगी.

Also Read: झारखंड में 80 वर्ष के बुजुर्ग ने बिस्किट खिलाने के बहाने 4 साल की मासूम से किया दुष्कर्म, गया जेल

रिपोर्ट: रोहित कुमार

Next Article

Exit mobile version