रांची में हैवान बना बेटा, मां को बेल्ट से पीटा, अगली सुबह फंदे से लटका मिला शव
Crime News : बेटे द्वारा मारपीट से आहत महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की बेटी की शिकायत पर चुटिया थाना पुलिस ने महिला के बेटे राहुल केसरी पर अपनी मां को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज किया है. रूबी ने बताया कि उसके भाई ने मां को बेल्ट और मुक्के से मारा था.
Crime News : राजधानी रांची के चुटिया थाना क्षेत्र के मकचुंद टोली में कल बुधवार को बेटे द्वारा मारपीट से आहत महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका महिला की पहचान 56 वर्षीय सुनीता देवी के रूप में हुई है. मृतका की बेटी की शिकायत पर चुटिया थाना पुलिस ने महिला के बेटे राहुल केसरी पर अपनी मां को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज किया है.
मारपीट के बाद मां ने लगायी फांसी
मृतका की विवाहिता पुत्री रूबी केसरी के अनुसार बीते 5 मई 2025 को राहुल ने अपनी मां के साथ मारपीट की थी. रूबी ने बताया कि उसके भाई ने मां को बेल्ट और मुक्के से मारा था. मां के साथ मारपीट करने के बाद राहुल घर से निकल गया. इस दौरान सुनीता देवी घर पर अकेली थी. अगली सुबह 6 मई को पड़ोसियों से जानकारी मिली कि घर का दरवाजा कोई नहीं खोल रहा है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
ससुराल से दौड़ी आयी बेटी
रूबी ने बताया कि मामले की जानकारी होते ही वह अपने ससुराल भरकुंडा से रांची आयी. जब उसने दरवाजा खोला, तो देखा कि सुनीता देवी फंदे से लटकी हुई है. रूबी ने अपनी शिकायत में बताया कि उसका भाई राहुल केसरी अक्सर मां के साथ मारपीट और प्रताड़ित करता था.
इसे भी पढ़ें
बिरसा मुंडा पार्क में दिखेगी बंगाल की झलक, 9 मई से लगेगा बांग्ला सांस्कृतिक मेला
Dhanbad News: आठ लेन सड़क पर चला निगम का बुलडोजर
देवघर एम्स में होगी 55 डॉक्टरों की नियुक्ति, कई सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों का होगा चयन
