Political news : झारखंड में धर्मनिरपेक्ष पार्टियों को एकजुट करेगी भाकपा
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) का तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन समाप्त होने के बाद शनिवार को पार्टी ने सम्मेलन में लिये गये निर्णयों से मीडिया को अवगत कराया.
रांची.
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) का तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन समाप्त होने के बाद शनिवार को पार्टी ने सम्मेलन में लिये गये निर्णयों से मीडिया को अवगत कराया. सर्वसम्मति से दूसरी बार राज्य सचिव चुने गये महेंद्र पाठक ने राज्य कार्यालय सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पार्टी के भविष्य की गतिविधियां और प्राथमिकताओं पर पार्टी नेताओं के साथ चर्चा की. भाकपा राज्य सचिव ने बताया कि पार्टी धर्मनिरपेक्ष पार्टियों को एकजुट कर झारखंड में लाल झंडा को एक राजनीतिक विकल्प देगी. इसके लिए राज्य स्तरीय संगठन को मजबूत करने के साथ ही जन मुद्दों को लेकर आंदोलन विकसित करने के लिए कई अहम फैसले लिये गये हैं.निर्णयों से अवगत कराया
उन्होंने बताया कि सम्मेलन में जल, जंगल और जमीन की हिफाजत करने, खनिज संपदाओं के दोहन पर रोक लगाने, बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने, बेरोजगारों को 10,000 बेरोजगारी भत्ता देने, वित्त रहित शिक्षा, विस्थापन नीति पर आयोग का गठन, बहुफसली जमीन के अधिग्रहण पर रोक लगाने, किसानों एवं महिलाओं के ग्रुप लोन को माफ करने व 60 वर्ष की उम्र के किसानों को 10,000 प्रति माह पेंशन सहित पार्टी द्वारा पारित अन्य प्रस्तावों पर लिये गये निर्णयों से अवगत कराया गया. नवनियुक्त राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने बताया कि सम्मेलन में राज्य भर से 300 से अधिक प्रतिनिधि सदस्यों ने भाग लिया. 200 से अधिक प्रतिनिधियों ने राजनीतिक चर्चा में भाग लिया. प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय परिषद के सदस्य पीके पांडे व जिला सचिव अजय कुमार सिंह भी उस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
