हंगामेदार रहा भाकपा राज्य सम्मेलन का दूसरा दिन, पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप
भाकपा का आठवां राज्य सम्मेलन 24 से 26 अगस्त तक राजधानी रांची के मोरहाबादी स्थित अभिवादन मैरिज हॉल में आयोजित हो रहा है.
रांची. भाकपा का आठवां राज्य सम्मेलन 24 से 26 अगस्त तक राजधानी रांची के मोरहाबादी स्थित अभिवादन मैरिज हॉल में आयोजित हो रहा है. सम्मेलन में रविवार को खुला सत्र आयोजित होने के बाद सोमवार को दूसरे दिन पार्टी के सांगठनिक मुद्दों पर चर्चा होनी थी. सम्मेलन के दौरान केंद्रीय नेताओं ने जिला स्तर पर पार्टी के सांगठनिक विस्तार पर जोर दिया. सम्मेलन में एक-एक जिला स्तर के नेता पार्टी पर अपनी राय प्रकट कर रहे थे. चर्चा शुरू ही हुई थी कि पार्टी से नाराज चल रहे एक गुट सम्मेलन स्थल पर आ पहुंचा. सम्मेलन की सूचना नहीं मिलने पर कुछ कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. इसके कारण सम्मेलन कुछ देर के लिए रुक गया. थोड़ी देर के लिए हो-हल्ला इतना बढ़ गया कि सभास्थल का मुख्य दरवाजा बंद कर कार्रवाई रोकनी पड़ी. नाराज गुट, पार्टी की कार्यप्रणालियों और संचालन के तरीकों को लेकर सवाल उठा रहा था. मौके पर मौजूद सुरक्षाबलों के बीच-बचाव के बाद मामला किसी तरह नियंत्रण में लाया जा सका. पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित केंद्रीय नेता रामकृष्ण पांडा और नागेंद्र नाथ ओझा के हस्तक्षेप के बाद मामले को आपसी बातचीत से टाला गया. इसके बाद विरोधी गुट के साथ पास के राज्य अतिथिशाला में एक त्रिपक्षीय वार्ता हुई, जिसमें काफी समझाने-बुझाने के बाद कई मुद्दों पर सहमति बनाने का प्रयास किया गया. विरोधी गुट में शामिल पूर्व भाकपा नेता इफ्तेखार महमूद की मौजूदगी में सांगठनिक सहित कई मामलों पर विस्तार से चर्चा हुई. बाद में फिर से सम्मेलन की शुरुआत हुई. नाराज नेताओं और कार्यकर्ताओं का कहना था कि बोकारो में पार्टी की कार्यप्रणालियों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बगावत के मूड में हैं. इसका कारण वहां बिना आपसी समन्वय और चर्चा के जिला सम्मेलन में डेलिगेट्स बना दिये गये थे. उन्होंने कहा कि पार्टी का एक खास गुट अपने लोगों को संगठन में आगे बढ़ाना चाहता है, जिसका कुछ लोग निचले स्तर पर विरोध कर रहे हैं. आपको बता दें कि पांच दिवसीय सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा, राष्ट्रीय सचिव रामकृष्ण पांडा, राष्ट्रीय सचिव डॉ भालचंद्र कांगो मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेना है. साथ ही 21 से 25 सितंबर तक चंडीगढ़ में होनेवाले महाधिवेशन के लिए प्रतिनिधि चुने जाने हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
