RIMS के माइक्रोबायोलॉजी में अगले तीन दिन नहीं होगी कोविड-19 की जांच, इटकी भेजा जायेगा सैंपल

रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में अगले तीन दिन तक कोरोनावायरस संक्रमण की जांच बंद रहेगी. रिम्स के पास जितने सैंपल हैं उसको इटकी भेजा जायेगा. रिम्स प्रबंधन व माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने यह फैसला आइसीएमआर द्वारा जारी किये गये निर्देश के बाद लिया है. माइक्रोबायोलॉजी विभाग के लैब टेक्नीशियन के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद रिम्स प्रबंधन ने इसकी जानकारी गुरुवार की शाम को दी थी.

By AmleshNandan Sinha | May 1, 2020 11:32 PM

रांची : रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में अगले तीन दिन तक कोरोनावायरस संक्रमण की जांच बंद रहेगी. रिम्स के पास जितने सैंपल हैं उसको इटकी भेजा जायेगा. रिम्स प्रबंधन व माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने यह फैसला आइसीएमआर द्वारा जारी किये गये निर्देश के बाद लिया है. माइक्रोबायोलॉजी विभाग के लैब टेक्नीशियन के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद रिम्स प्रबंधन ने इसकी जानकारी गुरुवार की शाम को दी थी.

Also Read: Coronavirus: देखिए आप किस जोन में हैं? ताकि लॉकडाउन 3 में मिल रही छूट जान सकें

आइसीएमआर ने रिम्स प्रबंधन को इसकी जानकारी शुक्रवार दोपहर तीन बजे दी कि तीन दिन तक लैब को पूरी तरह बंद कर दिया जाये. डॉक्टर सहित सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच करायी जाये. लैब का सैनिटाइजेशन कराया जाये. जानकारी के अनुसार रिम्स में संग्रहित करीब 1200 से ज्यादा सैंपल को अगले तीन दिन तक इटकी आरोग्यशाला में जांच के लिए भेजा जायेगा.

इधर, कोरोना पॉजिटिव पाये गये लैब टेक्निशियन को रिम्स के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है. वहीं अन्य टेक्नीशियन को क्वारेंटाइन के लिए रिम्स द्वारा जगह भी उपलब्ध करा दी गयी है.

माइक्रोबायोलॉजी विभाग के 33 लोगों की जांच रिपोर्ट आयी निगेटिव

माइक्रोबायोलॉजी विभाग के लैब टेक्नीशियन के कोरोना संक्रमित होने पर शुक्रवार को 46 कर्मचारियों की जांच की गयी. जांच में शाम छह बजे तक 33 कर्मचारियों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. वहीं शेष की जांच की जा रही है, जिसकी जांच रिपोर्ट शुक्रवार देर रात आने की उम्मीद है. माइक्रोबायोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर तक कर्मचारियों का सैंपल लिया गया. जांच में 33 लोग निगेटिव पाये गये हैं. वहीं शेष की जांच की जा रही है. आइसीएमआर की गाइड लाइन के हिसाब से निर्णय लिया गया है. वहां से जो निर्देश आयेगा उसके हिसाब से लैब में फिर से जांच शुरू की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version