हाइवा की चपेट में आये दंपती, पत्नी की मौत, पति घायल

हाइवा जेएच 01सीई 5472 ने मोटरसाइकिल जेएच 01 सीडब्लू 5013 पर सवार दंपती को रौंद डाला.

By CHANDRASHEKHAR UPADHEY | April 23, 2025 10:23 PM

प्रतिनिधि, रातू.

थाना क्षेत्र के एनएच-23 स्थित सिमलिया नयाटोली तेल मील के पास बुधवार को दिन के लगभग 4.30 बजे मिट्टी उतारकर लौट रहे हाइवा जेएच 01सीई 5472 ने मोटरसाइकिल जेएच 01 सीडब्लू 5013 पर सवार दंपती को रौंद डाला. इससे ओरमांझी सांती गांव की मोनिका कुमारी (21) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि, उसका पति डब्लू उरांव (26) गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए देवकमल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है. मृतका का मायका लातेहार जिले के चंदवा अंबाटोली है. आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर रांची-गुमला मार्ग को कटहल मोड़ में करीब एक घंटे तक जाम कर दिया. सूचना पाकर पहुंचे रातू थाना प्रभारी रामनारायण सिंह ने उचित आश्वासन देकर एक घंटे बाद जाम हटवाया. जाम के कारण सड़क की दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. हालांकि, आवश्यक सेवा को जाम से मुक्त रखा गया था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. हाइवा अजय चौधरी की बतायी जा रही है. उसे जब्त कर लिया गया है. चालक फरार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है