Ranchi news : ड्रग्स की लत से छुटकारा दिलाने के लिए सरकार करायेगी काउंसेलिंग
जैप आइटी ने ऑनलाइन काउंसेलिंग के लिए तैयार की वेबसाइट.
रांची.
राज्य में ड्रग्स की लत से छुटकारा दिलाने के लिए सरकार ड्रग्स के शिकार लोगों की ऑनलाइन काउंसेलिंग भी करायेगी. सरकार ने जैप आइटी के सहयोग से resist.jharkhand.gov.in नामक एक वेबसाइट बनायी है. इसके जरिये नशा से संबंधित काउंसेलिंग के साथ-साथ पुनर्वास की भी सुविधा प्रदान की जायेगी. वेबसाइट का संचालन स्वास्थ्य, चिकित्सा और परिवार कल्याण विभाग करेगा. इससे संबंधित निर्देश गृह विभाग ने जारी कर दिया है. इसमें जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस अधिकारियों को विभिन्न बिंदु पर जिम्मेवारी दी गयी है.नोडल अफसर भी बनाये गये
उक्त वेबसाइट पर ड्रग्स, जागरूकता, नशा मुक्ति, पुनर्वास आदि से संबंधित जानकारी देने के लिए विभिन्न विभाग में नोडल अफसर भी होंगे. इसमें मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग के अलावा गृह विभाग, महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, स्कूली शिक्षा विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, उत्पाद विभाग और सीआइडी के अधिकारी शामिल होंगे. इसके अलावा प्रत्येक जिला में डीसी और एसपी कार्यालय से एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जायेगा. इनके द्वारा ड्रग्स की तस्करी और इसके दुरुपयोग से संबंधित जिला स्तर पर प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. वेबसाइट में ड्रग्स जागरूकता, नशा मुक्ति और पुनर्वास से संबंधित जानकारी भी अपलोड की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
