कर्मियों की समस्याओं को लेकर काउंसिल अध्यक्ष ने प्रबंधन के साथ की बैठक

ऑल इंडिया एससी/एसटी/बीसी इंप्लाइज को-ऑर्डिनेशन काउंसिल के कोल इंडिया अध्यक्ष बृजकिशोर राम ने सोमवार को पिपरवार क्षेत्र का दौरा किया.

By JITENDRA RANA | September 8, 2025 8:01 PM

पिपरवार. ऑल इंडिया एससी/एसटी/बीसी इंप्लाइज को-ऑर्डिनेशन काउंसिल के कोल इंडिया अध्यक्ष बृजकिशोर राम ने सोमवार को पिपरवार क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पिपरवार प्रबंधन के साथ बैठक की. इस अवसर पर पिपरवार जीएम संजीव कुमार ने उनका स्वागत किया. बैठक में आरक्षण, प्रमोशन, रोस्टर, बैकलॉग आदि की प्रबंधन से जानकारी प्राप्त कर समीक्षा की. उन्होंने प्रबंधन से भारत सरकार के गाइडलाइन के अनुसार सभी कार्यों को समय पर कर रजिस्टर नियमित करने, कल्याणकारी कार्यों में विशेष ध्यान देने, विस्थापितों को संवैधानिक अधिकार देने, नौकरी-मुआवजा, पुनर्वास की समुचित व्यवस्था करने, सीएसआर को धरातल पर उतारने, सफाई कर्मचारियों को किट उपलब्ध कराने, काउंसिल की नियमित त्रैमासिक बैठक करने का आग्रह किया. बैठक के अंत में जीएम संजीव कुमार ने गाइड लाइन का पालन करने का आश्वासन दिया. संचालन एसओपी नागेश गोपाल ने किया. मौके पर लायजनिंग ऑफिसर रवि बाड़ा, शिशिर गर्ग, ज्योति कुशवाहा व कांउसिल सदस्यों में वीरेंद्र महतो, इकबाल हुसैन, सरजू सिंह, गणेश रविदास, रामचंद्र उरांव, मथुरा मंडल, एसडी राम, रामेश्वर भोक्ता, उमेश लोहार, दिलीप पासवान, दिलीप गंझू, रंथू गंझू, जुल्फान, उमेश लोहार, राहुल राम, तौहीद आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है