Coronavirus Update Jharkhand : सिर्फ संक्रमित ही नहीं बल्कि तेजी से बढ़ रही है स्वास्थ्य होने वाले लोगों की संख्या, जानें राजधानी रांची समेत अन्य जिलों का हाल

गिरिडीह में 5477 लोग पॉजिटिव हुए हैं, इसमें से 81 फीसदी के हिसाब से 4451 लोगों ने कोरोना को मात दी है. देवघर में 7733 संक्रमित हुए हैं, जिसमें 6243 (80.3%) लोग स्वस्थ हो गये हैं. कोडरमा में 8881 संक्रमित हुए हैं, जिसमें 80% के हिसाब से 7102 स्वस्थ होकर घर चले गये हैं.

By Prabhat Khabar | May 5, 2021 6:58 AM

Jharkhand Coronavirus Update today In Hindi रांची : राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने के मामले में धनबाद का स्थान सबसे ऊपर है. वहीं रांची आठवें नंबर पर है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों (चार अप्रैल सुबह नौ बजे तक) के अनुसार, धनबाद में अभी तक 12,164 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. इनमें से 10,250 संक्रमित स्वस्थ होकर घर चले गये हैं. यानी कि 84.3% लोग स्वस्थ हुए हैं. वहीं गढ़वा में 4677 लोग अभी तक संक्रमित हुए हैं, जिसमें 82% के हिसाब से 3834 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ गयी है.

गिरिडीह में 5477 लोग पॉजिटिव हुए हैं, इसमें से 81 फीसदी के हिसाब से 4451 लोगों ने कोरोना को मात दी है. देवघर में 7733 संक्रमित हुए हैं, जिसमें 6243 (80.3%) लोग स्वस्थ हो गये हैं. कोडरमा में 8881 संक्रमित हुए हैं, जिसमें 80% के हिसाब से 7102 स्वस्थ होकर घर चले गये हैं.

वहीं बोकारो में अभी तक 12,380 लोग संक्रमित हुए हैं और 78.3 फीसदी यानी कि 9,690 लोग स्वस्थ हुए हैं. पूर्वी सिंहभूम में अभी तक 35,515 लोग संक्रमित हुए हैं, जिसमें से 70.65 फीसदी यानी कि 28,951 लोग स्वस्थ हुए हैं. इधर, रांची जिला में सबसे ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आये हैं. यहां कुल संक्रमितों की संख्या 71,303 है, जिसमें से 50,243 लोग (70.5 फीसदी) स्वस्थ हुए हैं. वहीं हजारीबाग में अभी तक 11,850 लोग कोरोना से संक्रमित हुए और 69.9 फीसदी यानी कि 8,282 लोग स्वस्थ हुए हैं.

गढ़वा, गिरिडीह, देवघर व कोडरमा में भी कुल एक्टिव केस के 80 फीसदी हो गये हैं स्वस्थ

रांची जिले में सबसे ज्यादा कुल संक्रमितों की संख्या 71,303 है, इसमें 50,243 लोग स्वस्थ हुए

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version