कोरोना के नये म्यूटेंट की जांच होगी आसान, रिम्स रांची में आयी कोबास मशीन, जानें कब से ये सुविधा हो सकेगी शुरू

माइक्रोबोयालॉजी विभाग में मशीन के इंस्टॉलेशन की चल रही है प्रक्रिया, मशीन से सभी वायरल और बैक्टीरियल इंफेक्शन की हो सकेगी जांच, जानकारी मुताबिक ये जांच अगस्त के अंतिम सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद है.

By Prabhat Khabar | August 11, 2021 11:10 AM

रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में कोबास मशीन आ गयी है. मशीन को कंपनी द्वारा इंस्टॉल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इस मशीन से जांच शुरू होने के बाद कोरोना के नये म्यूटेंट की जांच के लिए सैंपल को भुवनेश्वर या देश के अन्य शहरों के लैब में भेजे जाने की बाध्यता खत्म होगी. सैंपल की जांच रिपोर्ट के लिए महीने भर का इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा.

विशेषज्ञों का कहना है कि कोबास मशीन से कोरोना के नये-नये स्ट्रेन के अलावा सभी प्रकार के वायरल की जांच अासानी से रिम्स में होगी. मशीन से एक दिन में करीब 1200 सैंपल की जांच होगी. कोबास मशीन से जांच शुरू करने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को भी प्रशिक्षित किया गया है.

गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा रिम्स को कोबास मशीन उपलब्ध करायी गयी है. इससे वायरस और कोरोना के नये म्यूटेंट राज्य में होने लगेगा. माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार ने बताया कि कोबास मशीन के इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया चल रही है. अगस्त के अंतिम सप्ताह तक कोबास मशीन से जांच की उम्मीद है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version