Coronavirus In Jharkhand : झारखंड में 14 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर लौटे घर, कोरोना के कुल केस 22672

Coronavirus In Jharkhand : झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 547 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 22672 हो गयी है. पांच और संक्रमितों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही राज्य में अब तक 229 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. राज्य में 14181 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2020 9:33 AM

Coronavirus In Jharkhand : झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 547 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 22672 हो गयी है. पांच और संक्रमितों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही राज्य में अब तक 229 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. राज्य में 14181 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.

कोरोना के 547 नये मामले

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना से पांच मरीजों की मौत हो गयी. 547 नये कोरोना के मामले सामने आये हैं. इन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 22672 हो गयी है.

अब तक 229 की मौत

झारखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण से पांच और मौतें हो गयी हैं. पिछले 24 घंटे में राज्यभर में पांच कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया है. इसके साथ ही कोरोना से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 229 हो गयी है.

14181 संक्रमित स्वस्थ

झारखंड में कोरोना के मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं. राज्यभर में 14181 कोरोना संक्रमित मरीज अब तक स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. इसके अलावा 8262 कोरोना संक्रमितों का इलाज विभिन्न कोविड अस्पतालों में चल रहा है.

5,064 नमूनों की जांच

कोरोना की जांच में भी तेजी लायी जा रही है, ताकि अधिक से अधिक लोगों की पहचान कर उनका इलाज शुरू किया जा सके. पिछले 24 घंटे में झारखंड के विभिन्न प्रयोगशालाओं में कुल 5,064 नमूनों की जांच हुई. इनमें से 547 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

एक्टिव केस 8262

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, झारखंड में पिछले 24 घंटे में पांच और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही कोरोना से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 229 पहुंच गयी है. राज्य में 547 नये मामले सामने आये हैं. अब तक राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 22672 हो गयी है. इनमें से 14181 अब तक ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. 8262 संक्रमितों का इलाज विभिन्न कोविड अस्पतालों में चल रहा है. राज्य के विभिन्न प्रयोगशालाओं में कुल 5,064 नमूनों की जांच हुई. इनमें से 547 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version