Ranchi News : नगर निगम की लॉटरी पर विवाद, मोरहाबादी के दुकानदारों ने किया विरोध

अपर प्रशासक को सौंपा ज्ञापन, निगम भवन में हुई जमकर नारेबाजी

By SHRAWAN KUMAR | May 27, 2025 12:51 AM

वरीय संवाददाता, रांची. मोरहाबादी के फुटपाथ दुकानदारों को व्यवस्थित करने के लिए रांची नगर निगम द्वारा 4.80 करोड़ की लागत से वेंडर मार्केट का निर्माण किया गया है. मंगलवार को लॉटरी के माध्यम से यहां 202 फुटपाथ दुकानदारों को जगह आवंटित किया जायेगा. जगह आवंटन की इस प्रक्रिया का अब मोरहाबादी के काफी दुकानदार विरोध कर रहे हैं. इनका कहना है कि काफी सालों से वे मोरहाबादी में दुकान लगा रहे हैं. लेकिन नगर निगम द्वारा जो दुकानदारों की सूची जारी की गयी है, उसमें उनका नाम ही नहीं है. ऐसे में अब वे कहां जायेंगे. कई दुकानदारों ने कहा कि एक ही मार्केट में नगर निगम सब्जी व खाने-पीने के ठेले लगाने की तैयारी में है. पूरे देश में ऐसा कहीं नहीं है. इसलिए निगम खाद्य सामग्री, सब्जी व फल बेचने वालों को अलग जगह-जगह जोन बनाकर आवंटित करे. लिस्ट में नाम नहीं देखा, तो निगम भवन पहुंचे दुकानदार : लिस्ट में अपना नाम नहीं देखा, तो काफी संख्या में फुटपाथ दुकानदार मंगलवार को निगम भवन पहुंच गये. यहां अपर प्रशासक को ज्ञापन सौंपकर नवनिर्मित मार्केट में सभी फुटपाथ दुकानदारों को दुकान देने की मांग की. साथ ही सब्जी व खाद्य पदार्थ बेचनेवालों के लिए अलग-अलग जोन बनाने का आग्रह किया. इस दौरान वार्ता विफल होने पर सभी दुकानदार निगम भवन के मुख्य द्वार के समीप आकर खड़े हो गये. यहां जमकर नारेबाजी की गयी. इस दौरान मोरहाबादी दुकानदार संघ के अध्यक्ष कुमार रोशन ने कहा कि अगर सभी फुटपाथी दुकानदारों को निगम जगह का आवंटन नहीं करता है, तो मंगलवार को होनेवाली लॉटरी में एक भी दुकानदार शामिल नहीं होंगे. निगम की इस लॉटरी के विरोध में एक बार फिर से सभी दुकानदार हाइकोर्ट की शरण में जाने को बाध्य होंगे. निगम ने जारी की अपील : रांची नगर निगम ने मोरहाबादी के सभी चिह्नित फुटपाथ दुकानदारों को लॉटरी में शामिल होने की अपील की है. सभी से कहा गया है कि दिन के 11.30 बजे निगम भवन पहुंचे. लॉटरी में भाग लेने के लिए संबंधित वेंडर अपना आधार कार्ड, सर्वेक्षण पावती रसीद, पीएम स्वनिधि के कागजात व वेंडर पहचान पत्र लेकर आयें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है