कोयलांचल के रक्तदाताओं का योगदान अनुकरणीय : सिविल सर्जन
सदर अस्पताल रांची में आयोजित सम्मान समारोह
डकरा. स्वैच्छिक रक्तदान के मामले में खलारी सिविल सोसायटी के सदस्य राज्य को आत्मनिर्भर बनाने का रास्ता दिखा रहे हैं और सबसे बड़ी बात है कि यह आत्मनिर्भरता मानव सेवा से जुड़ी हुई है. इस अभियान की जितना भी प्रशंसा की जाये, कम होगा. उक्त बातें रांची सिविल सर्जन डा.प्रभात कुमार ने कही. वे सोमवार को सदर अस्पताल रांची में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे. रांची जिला में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित करने वाले समूह को सम्मानित करने के लिए यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है.उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल के थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को रक्त उपलब्ध कराने के लिए सोसायटी से जुड़े लोग बहुत ही प्रशंसनीय कार्य कर रहे हैं.उसे पूरे राज्य के सभी प्रखंड में अपनाने की जरूरत है तभी ब्लड बैंक के मामले में हम गुजरात और बंगाल जैसे राज्यों की तरह आत्मनिर्भर बन पायेंगे. वहीं सदर अस्पताल ब्लड बैंक की इंचार्ज डॉ मंजू सिन्हा ने कहा कि खलारी-पिपरवार के लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता अनुकरणीय है. इसके पहले सोसायटी के सदस्यों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.सोसायटी के राजीव चटर्जी, अवधेश राय, सुनील कुमार, प्रवीण प्रसाद और मुन्नू सिंह इस समारोह में सोसायटी का प्रतिनिधित्व किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
