Ranchi News : अनुबंधकर्मियों का राजभवन के समक्ष धरना जारी

सेवा समायोजन की मांग को लेकर 10 दिन से धरना पर हैं

By SUNIL PRASAD | April 17, 2025 7:20 PM

रांची. रांची विवि अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालयों में हटाये गये अनुबंध कर्मी सेवा समायोजन के लिए पिछले 10 दिन से राजभवन के समक्ष धरना पर बैठे हुए हैं. गुरुवार को इनकी मांगों का अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) ने भी समर्थन किया. धरना स्थल पर आजसू के प्रदेश अध्यक्ष अोम वर्मा बैठे व उनके आंदोलन को पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया. आजसू ने राज्यपाल सह कुलाधिपति से मांग की है कि इन कर्मियों का कॉलेज में ही विभिन्न पदों पर समायोजन कर लिया जाये, ताकि ये अपना व परिवार का भरण-पोषण कर सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है