Ranchi News : संविदाकर्मियों का अनशन समाप्त

कुलपति के आश्वासन के बाद तोड़ा अनशन

By SUNIL PRASAD | March 25, 2025 12:40 AM

रांची. बीएयू के विभिन्न केवीके में कार्यरत कर्मियों का पांच दिनों से मुख्यालय के सामने चल रहा आमरण अनशन समाप्त हो गया. सोमवार को संविदाकर्मियों की कुलपति डॉ एससी दुबे एवं निदेशक प्रसार शिक्षा के साथ वार्ता हुई. कुलपति ने आश्वासन दिया कि आप सबों की सूची कृषि विज्ञान केंद्र से मंगा ली गयी है. सभी को कंपाइल कर बिरसा कृषि विश्वविद्यालय से अटारी, पटना और आइसीएआर को भेजा जायेगा. वहां से अप्रूवल आने के बाद आप सबों का समायोजन कर दिया जायेगा. यह पद के विरुद्ध होगा. इस आश्वासन के बाद कर्मियों ने अनशन समाप्त कर दिया. मौके पर संविदा कर्मी सुनील कुमार, सियाराम पांडे, अनिल कुमार, राकेश रंजन चौबे, विकास कुमार, मनी सिंह, नेपाली ठाकुर, किशोरी कांत मिश्रा, रूपलाल कुमार, बसंत ठाकुर, बसंत सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है