कोरोना संक्रमितों की जान बचाने के लिए रिम्स में रोजाना 250 ऑक्सीजन सिलिंडर की हो रही खपत

रिम्स में प्रतिदिन 250 ऑक्सीजन सिलिंडर की खपत

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2020 5:38 AM

रांची : गंभीर कोरोना संक्रमितों की जान बचाने में ऑक्सीजन थेरेपी कारगर है. यही कारण है कि रिम्स में सामान्य ऑक्सीजन व हाइ फ्लो ऑक्सीजन के जरिये संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है. वर्तमान में रिम्स में प्रतिदिन 250 ऑक्सीजन सिलिंडर की खपत हो रही है, जबकि पहले मुश्किल से 50 ऑक्सीजन सिलिंडर की ही खपत होती थी.

विशेषज्ञों ने सितंबर व अक्तूबर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी होने की आशंका जतायी है. ऐसे में रिम्स प्रबंधन व टास्क फोर्स की सतर्कता बढ़ गयी है. पेइंग बिल्डिंग के एक-एक कमरे में ऑक्सीजन की आपूर्ति की व्यवस्था की जा रही है. कमरों में आॅक्सीजन के लिए बनाये गये कप्लर की जांच करने के लिए बिल्डिंग बनानेवाली एजेंसी को निर्देश जारी किया गया है. एक-एक कमरे में लगे कप्लर से ऑक्सीजन की आपूर्ति हो रही है या नहीं, इसकी जांच कराने को कहा गया है. वहीं, ऑक्सीजन बहाल करने के लिए 24 सिलिंडर की क्षमता वाला मैनिफोल्ड तैयार कर लिया गया है.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version